Advertisement

Real name of DARJI in Choti sardarni:छोटी सरदारनी दार्जी का असली नाम

दोस्तो छोटी सरदारनी सीरियल कलर्स टीवी का पॉपुलर शो  माना जाता हैं । इस लेख  के माध्यम से मैं आपको छोटी सरदारनी में दार्जी का  किरदार निभा रहे अभिनेता का असली नाम बताउगी । जो इस शो में नजर आने वाले किरदार है जिनके एंट्री फिलहाल हो चुकी है।  

Lifeappki

Real name of DARJI in Choti sardarni:छोटी सरदारनी दार्जी का असली नाम

छोटी सरदारनी में दार्जी का किरदार निभा रहे हैं एक्टर का असली नाम पुनीत इस्सर है यह एक भारतीय फिल्म अभिनेता निर्देशक हैं ,जो कि 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में  काम कर चुके अभिनेता है, पुनीत इस्सर बहुत से  शो और फिल्मों में काम कर चुके हैं उन्होंने बहुत सी फिल्मों में अच्छे किरदार निभाए है,  जैसे महाभारत शो में दुर्योधन की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं।
पुनीत इस्सर का जन्म 12 सितंबर 1958 के पंजाब के अमृतसर में हुआ है उनके पिता का नाम सुदेश इस्सर है , पुनीत इस्सर के पिता हिंदी सिनेमा में फिल्म निर्देशक रह चुके
 है  , पुनीत इस्सर की शादी दीपाली से हुई है ,पुनीत  इस्सर ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1983 मे की, इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत  उनकी पहली फिल्म कुली से की, इस फिल्म में उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया था ,  पुनीत इस्सर ने अपनी फिल्मी एक्टिंग करियर मैं बहुत सारी फिल्में की,  इन्होंने अपने जीवन में करीबन डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मी की,  बहुत सी फिल्मों में इन्होंने विलेन का किरदार निभा चुके हैं , क्योंकि इनकी बॉडी की बनावट विलेन के लिए बिल्कुल परफेक्ट थी ,बेहतरीन फिल्मों में अभिनय करने के अलावा पुनीत  इस्सर ने कुछ बेहद ही शानदार फिल्मों का निर्देशन भी  किया  है । अभिनेता यह अभिनेता बहुत अच्छे किरदार निभाने वाले अभिनेता  है, जो अपने अभिनय से लोगो को बहुत ज्यादा पसन्द किये जाते है, 90 के दशक मे इन्होने कई फिल्मो मे विलेन के किरदार मे लोगो का बहुत अच्छे से अभिनय किया 

छोटी सरदारनी की कहानी  मे दार्जी  की  एंट्री

छोटी सरदारनी सीरियल  एक पॉपुलर शो है  इस शो की कहानी  कुछ ऐसी है मेहर कौर और सरबजीत सिंह गिल इस कहानी के मुख्य पात्र हैं, इस कहानी मे सरबजीत सिंह गिल एक अमीर और प्रभावशाली व्यक्ति है  उसकी शादी पहले हो चुकी होती और साथ  वाह एक बच्चे  का पिता होता है उसका 5 साल का बच्चा परम है,  वहीं दूसरी तरफ मेहर कौर इस कहानी के मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री है , कहानी में मैहर एक ढाबे पर काम करने वाले लड़के मानव से प्यार करने लगती है,इस कहानी में ट्विस्ट तब आता है ,जब मेहर शादी से पहले  ही गर्भावती होती जाति है ,  मेहर कौर की मां कुलवंत कौर मेहर की शादी सरबजीत सिंह गिल से तय कर देती है ,मेहर कौर मानव के बच्चे की मां बनने वाली थी  वहीं मेहर कौर की मां कुलवंत कौर को इस सच्चाई के बारे में पता चला , उसने मेहर कौर से कहकर मानव को अपने घर पर बुलाया ,कुलवंत कौर  मेहर कौर के गर्भावस्था के बारे में पता चला और वह बहुत गुस्से में आ जाती है, और अपने बेटे बिट्टू राणा मानव की बेरहमी से हत्या करवा दी मानव की मृत्यु के बाद, उसने अपने बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया, के बच्चे के लिए मैहर ने  न्याय की असली लड़ाई  लड़ना शुरू कर दी।

टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में पुनीत इस्सर की नई एंट्री हो रही निर्मित निमृत कौर अहलूवालिया और अनीश रेकी के शो पुनीत अहम किरदार निभाएंगे
दिग्गज अभिनेता पुनीत इस्सर लगभग 6 साल बाद टीवी पर वापसी किए है आखिरी बार पुनीत इस्सर को बिग बॉस 8 में  देखा गया था ,अब टीवी सीरियल छोटी सरदारनी में  पुनीत इस्सर की नई एंट्री होने जा रही है निमृत कौर अहलूवालिया और अवनीश रेखी के छोटी सरदारनी के शो मे नजर आने वाले हैं इस शो में कोई और नहीं बल्कि पुनीत इस्सर   दार्जी का किरदार निभाने वाले हैं.पुनीत इस्सर को इस टीवी शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है  छोटी सरदारनी के स्टार कास्ट में पुनीत इस्सर शामिल हो रहे है
 पुनीत इस्सर कई टीवी शो जैसे महाभारत ,भारत की खोज ,बेताल पच्चीसी और नीली आंखें का हिस्सा रह चुके हैं, पुनीत इस्सर छोटी सरदारनी में एक दमदार रोल की भूमिका निभाएंगे ,अभिनेता पुनीत इस्सर ने बताया यह एक दिलचस्प किरदार है मुझे  सरबजीत सिंह गिल के ताया जी के रूप में पेश किया जाएगा, और  यह इस शो में एक परिवार के पिता की भूमिका  निभाएंगे,  इस शो में इनका चरित एक मजबूत  और दमदार रोल होगा, इनकी बात करें तो यह बहुत ही टैलेंटेड अभिनेता है जब टीवी शो करने की बात आती है तो मैं सिलेक्टिव होता हूं यह नया किरदार उत्साहित और दिलचस्प बनाने वाला है
कारोना महामारी  मैं शूटिंग कर रहे पुनीत इस्सर एक अच्छे अभिनेता रह चुके हैं महामारी के कारण कई सीनियर कलाकार अपने टीवी शो से ब्रेक ले चुके हैं,  पुनीत इस्सर का कहना है कि सो  शो में काम करते रहना चाहिए लोगों को मनोरंजन भी बहुत ही जरूरी है अभिनेता पुनीत इस्सर बताते हैं  की मैं मानता हूं कि हम  करोना महामारी के  दूसरी लहर से लड़ रहे हैं ,लेकिन जीवन चलते रहना चाहिए काम को रोक नहीं  जा सकता, जीवन में तो काम करना बहुत ही अनिवार्य है मेरे लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ हूं और मानसिक रूप से मजबूत हूं मैं हर शो में सकारात्मक सोच के साथ काम करता हूं सभी करोना महामारी के नियमों का पालन करना नियमित रू से हाथ धोना और मार्क्स लगाना और सामाजिक  2 गज दूरी बनाए जिस पर काम करने वालों के लिए सुरक्षित है  और मुझे खुशी है कि मैं छोटी सरदारनी सीरियल में एक पिता का रोल अदा करने जा रहा हूं
ये भी पढ़े -
Song which plays in Choti sardarni serial: छोटी सरदारनी सीरियल में बजने वाला गाना
छोटी सरदारनी सीरियल में शो मे बजने वाले गाने बहुत ही रोमांटिक और  दमदार  हैं इस शो के गाने  लोगों को सुनना बहुत अच्छा लगता है इस सीरियल में गानों को बहुत ही अच्छे तरीके से उनको शो में ऐड किया गया है गानों से ही सीरियलों में एक अलग  सी  बॉन्डिंग नजर आयी है  अब हम बात करते हैं इस छोटी सरदारनी सीरियल में कौन कौन से गाने बजाए जाते हैं, इस शो मे बहुत से गाने बजाये गये है, लेकिन मै आपको उन्ही गानो के बारे मे  बताऊंगी जो जो इस शो में  गाने इस शो  को पॉपुलर बना दिया है

1 . रिश्ते दिलों ने जो है बनाएं
2. फिर से खुदा , फिर से खुदा
3. किस्मत के क्या- खेल है बंदिया
4. रांझना वे
5. रब्बा वे

मैं आशा करती हूं कि आपको यह जानकारी पढ़कर अच्छा लगा हो आप आपको अगर यह आर्टिकल Real name of DARJI in Choti sardarni:छोटी सरदारनी दार्जी का असली नाम आपको अच्छा लगा है मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ