Advertisement

YouTube से पैसे कैसे कमाए 2021

 क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि YouTube से  पैसे  कैसे कमाए 2021, मे यदि हां, तो शायद आपको  YouTube के बारे में पहले से ही भी जानकारी होगी ,जो  आपके लिये  अच्छी बात है, लेकिन आपको याद नहीं है ,तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि आज मैं आप लोगों को YouTube से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देने वाली हूं.जिसे आपके मन में हो रही परेशानियां दूर हो जायेगी और आप भी दूसरे Youtubers की तरह youtube से,अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे, 

Lifeappki

हम सभी को यह बात तो मालूम ही होगा, कि हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या कितनी अधिक है, अधिकतर लोगों को पढ़ाई करने के बाद  भी अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है, लोगों को पैसे कमाने के लिये बहुत धक्के खाने पड़ते है,और लोगो को पैसे की जरूरत बहुत है, जल्दी से  पैसे कमाने के लिए   बहुत से लोग उल्टे सीधे काम करने लगते है, इस लिये ऐसे काम करने से अच्छा है की, आप कोई ऐसे काम करे जिससे लोगों को आपके जैसा बनाने की कोशिश करे, अच्छे से कमाये गये पैसे  हमेशा  सुकून के पल होते है, और  गलत तरीके से कमाये हुये पैसे कभी भी सुख नही देते है, जो लोग काम को करने से पीछे नहीं हो रहे हैं ,और लोगो मे online काम करने मे आगे बढ़ते नजर आ रहे है । ऐसे में लोग अलग-अलग तरीके से पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं .  अधिकतर लोग offline के साथ-साथ और online की तरफ पैसे कमाने की ओर जागृत हो रहा है

यदि मैं आपको Online  काम करने के बारे में बताऊं तो ऐसे बहुत से घर बैठे Online पैसे कमाने के  तरीके  है, जिससे इन तरीको का इस्तेमाल करके , आप  हर महीने  अच्छे  खासे पैसे कमा सकते हैं ,जैसे Affiliate marketing, blogging, freelancing etc और भी Website है जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं

इनमे से जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है वह है Blogging और दूसरा है YouTube, यह दोनों ही प्लेटफार्म online पैसे कमाने के बेस्ट तरीके मे से एक है, YouTube से पैसे कमाने के लिए अपने YouTube चैनल को Monitize ,करके आप online पैसे कमा सकते है, 

क्या आपने कभी सोचा है कि YouTube हर व्यक्ति क्यों अपने चैनल को फुल टाइम जॉब की तरह काम करते हैं इसका जवाब बिल्कुल सही है ,क्योंकि वह अपने यूट्यूब चैनल से अच्छा  खासा पैसा कमाते हैं, तो आपके मन में ख्याल आ रहा होगा कि भला यह सब इतना कैसे कर पाते हैं, आप परेशान मत होइए क्योंकि आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से YouTube से पैसे कैसे कमाया जाए के बारे में  बताने वाली हूं जिससे कि आप भी घर बैठे ऑनलाइन से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और जानते हैं कि आखिर  यूट्यूब से पैसा कैसे कमाया जाय । 

YouTube  से पैसे कैसे कमाए 2021

जब लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं तब लोगों को दो ही ऑप्शन नजर आते हैं एक Blogging दूसरा YouTube. यह दोनों ही प्लेटफार्म ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत ही अच्छा है
 जिन लोगो को लिखना पसंद रहता है के लिए ब्लॉगिंग सबसे बेस्ट तरीका है पैसा कमाने का ,बहुत से लोग ब्लॉगिंग को करते हैं  उनके अच्छे sarchs होने के कारण उनका आर्टिकल ज्यादा पसंद करते हैं लोग. ब्लॉगिंग में सिर्फ लिखना ही होता है  इसलिए लोगों को ब्लॉगिंग ही आसान  लगता है
लेकिन उन्हें शायद पता नहीं है कि ब्लॉगिंग के अलावा भी एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है , पैसे कमाने का, और वह है Youtube  मे  video बनाना, और उसे Monitize करना, आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि ब्लॉगिंग की तुलना में यूट्यूब से आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और यह बात बिल्कुल सच है,  के साथ एक और एक भी कारण है कि लोग पढ़ने की तुलना में ज्यादा देखना पसंद करते हैं इसलिए तो बुक्स या किताबों की जगह हमारे रियलिटी, कॉमेडी वीडियो ,शो फिल्म या किसी जानकारी की वीडियो देखते हैं और यह बात तो शायद आप को भी मालूम होगी

YouTube से पैसे कैसे कमाए जा सकता हैं

शुरू करने से पहले आपको बता दें कि  यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए पहले आपको एक चैनल बनाना होगा अपनी ईमेल आईडी से यूट्यूब में लॉगिन करें और अपना चैनल क्रिएट करें, 
ऐसे देखा जाए तो लोग बहुत सारा से पैसा कमा सकते हैं ,इस यूट्यूब का इस्तेमाल करके लेकिन यह इतना भी आसान नहीं जितना यह दिखता है, 
यूट्यूब पर video बनाने के लिए  पहले  जानना बहुत जरूरी है  कि youtube मे ऐसे कौन से तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप  YouTube पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, मैं आपको उन्हीं तरीकों के बारे में  बताऊंगी जिससे कि आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

1. Google Adsence

आप अपने यूट्यूब चैनल को adsence की मदद से मोनेटाइज कर सकते हैं जो  आपके वीडियो पर  मिले आंकड़े को प्रदर्शित करता है, जब भी कोई  user उस add पर  क्लिक करता है, तब आप उस add के जरिये  उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह यूट्यूब से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका ।

2.  Sponsored video

 यह  sponsored video बनाने के लिए पहले आपको अपने चैनल को पॉपुलर बनाना होगा और एक बार यह यह चैनल पॉपुलर हो गया तो, सभी के नजरों में आ जाएगा तब आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं जब आपका चैनल पॉपुलर हो जाएगा तब Sponsors आपको कांटेक्ट करेंगे जिससे आप अपने वीडियो के sart या end में दिखा सकते हो इन्हीं adds के लिए कंपनी आपको पैसा देगी

3.Affilite Marketing

  इस तरीके को अपनाकर आप बहुत सारे पैसे यूट्यूब से कमा सकते हैं और वह भी बहुत ही कम समय में  , Affilite marketing  तो स्टार्ट करने के लिए आपको कोई भी अच्छा एक प्रोडक्ट चुनना होगा फिर उसे इस्तेमाल करके उसके ऊपर एक Rewiew video बनाना होगा और उसके बाद उसकी परचेज लिंक अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में देनी होगी  जिससे आपके users उस लिंक के थ्रू आपसे खरीद सके जिससे कि आपको परचेस के हिसाब से कमीशन मिलेगा

इस तरह आप इन सभी का प्रयोग करके यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यदि आपके पास कोई ब्लॉग ना भी हो तो आप यूट्यूब से  अच्छा पैसा कमा सकते हैं और एक बार अपना खुद का  ब्लॉग बना लिए तब तो आप यह यूट्यूब वीडियो को अपने ब्लॉग में भी लिंक दे सकते हैं, और एससे आपको अपने ब्लॉग पर भी अच्छा  ट्राफिक मिलेगा ।

YouTube पर किस तरह की वीडियो आप बना सकते हैं

अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसे वीडियो बनाए जो देखने में इंटरेस्टिंग हो, और  लोग ज्यादा से ज्यादा उस पर आकर्षित हो, कुछ इस प्रकार के वीडियोस के बारे में बताने वाली हूं। जिसकी मदद से आप भी अच्छा खासा इंटरेस्टिंग वीडियो बना सकते
  पहले तो आप अपने अंदर  के टैलेंट को खोजिए कि आपको किस तरह के Topice पर वीडियो बनाना  है, आपको क्या करना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, आप उस Topice पर video  बनाये  ,  जिसके माध्यम से आप लोगों को आकर्षित कर सकेंगे ,अपने अंदर के टैलेंट को पहचाने , और अपनी video yotube पर upload करे, और आप भी youtube से पैसे कमाने शुरू कर दे, कुछ दिनों या महिनो तक आपको थोड़ी दिक़्क़तो का सामना करना पड़े, फिर आपको आसान लगने लगेगा, हो सके तो कोशिश करे की रोज एक video publish करे, आपको grow  करने में ज्यादा फायदा होगा , और आपकी वीडियो भी जल्दी से जल्दी rank हो  जाएंगी, आपके जानकारी के लिये बता दु की आप किस तरह की video आप youtube पर बना सकते हैं

1 Motivalonl speaking: अगर आप की आवाज में लोगों को मोटिवेट करने की योगिता हो तो आप यूट्यूब पर मोटिवेशनल स्टोरी की वीडियो बना सकते हैं आजकल लोग ज्यादा मोटिवेशनल वीडियोस देखना पसंद करते हैं, आप लोगो motivate कर सकते है, 

2.tecnology: अगर आपको किसी चीज में नॉलेज  अच्छी  है तो आप अपने ज्ञान के माध्यम से दूसरों को ज्ञान प्रदान कर सकते हैं, 

3.Dancing : अगर आपको अच्छा डांस  करना आता है तो आप अपनी डांस  की वीडियो बनाकर youtube पर अपलोड कर सकते हैं इससे भी अच्छे खासे  users भी आ जाते हैं
4.Teaching: अगर आपको पढ़ाई के बारे में ज्यादा नॉलेज हो तो आप 10वीं 12वी आदि क्लासेस की प्रश्नों के answer उन्हें बता सकते हैं और youtube पर अच्छा पैसा कमा सकते है, आज कारोना काल मे बहुत से काम online   हो चुकी है , आप teaching करके अच्छा पैसा कमा सकते है youtube पर

5.cooking: अगर आपको खाना बनाना अच्छे से आता है और आप अपनी हुनर को लोगों के सामने जागृत करना चाहते हैं तो आप अपने खाने बनाने के तरीकों को दूसरों के सामने वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं, क्योकि ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे कुछ  रोज  नया  बनाना अच्छा लगता है ।

6.images voice: अगर आपको लोगों के सामने अपना चेहरा दिखाना पसंद नहीं है तो आप अपनी आवाज रिकॉर्ड करके इमेज के थ्रू वीडियो अपलोड कर सकते हैं, 
ये ऊपर मैंने आपको थोड़े ही point  बताये है, आप चाहे जिस भी तरीके की video YouTube पर बना कर upload कर सकते हैं 

यूट्यूब पर काम करते समय   किन बातो का रखे ध्यान

•• जिस  विषय को आपने चुना है आपको उससे अलग वीडियो बनाने का प्रयास करना होगा आपके बनाए विषय
हो सकते हैं जैसे कि यदि आप टीचिंग पर वीडियो डालते हैं लेकिन किसी दिन आप की कोई कॉमेडी की वीडियो डाली तो इससे यूजर का आप पर विश्वास कम हो जाएगा

•• वीडियो को कहीं से कॉपी पेस्ट ना करें क्योंकि यूट्यूब की कॉपीराइट पॉलिसी का उल्लंघन होता है

• अपनी खुद की वीडियो बनाएं और कुछ नया बनाने की कोशिश करे, जिससे लोग आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा देखना पसंद करेंगे

•• अपनी वीडियो को अन्य सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक आदि पर शेयर करें और अपने चैनल को पॉपुलर बनाएं

•• आप अपनी पसंद के अनुसार जो आपको अच्छा लगे उस चीज की वीडियो बनाये उसी के अनुसार ताकि आपके दर्शक उसे लाइक करें और दूसरों के साथ शेयर भी करें

•• आपको यह बात ध्यान में रखना होगा कि आप हमेशा ऐसी वीडियोस बनाएं जिससे नए-नए लोग तक पहुंचे और वीडियो में नई नई जानकारी उपलब्ध हो

•• यूट्यूब के पॉलिसी के आधार पर ही वीडियो बनाएं नहीं तो कॉपी पेस्ट वीडियो बंद कर दी जाती है


मैं आशा करती हूं कि मैंने आप लोगों को YouTube से पैसे कैसे कमाए 2021 के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी, और आप लोग भी दूसरो ki तरह YouTub से पैसे कैसे कमा  सकते है इसके बारे में समझ आ गया होगा. मेरा आप सभी लोगों से गुजारिश है कि आप लोग भी इस जानकारी को अपने फ्रेंड और रिलेटिव में शेयर करें जिससे कि हमारे बीच जागरूकता होगी पैसे कमाने की इससे सब को लाभ मिलेगा मुझे आप लोगों की सहायता की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नई जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूं.. 
और दोस्तों अगर मेरी यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो मुझे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करें, और आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ