Advertisement

Ghar baithe online paise kaise kamaye घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाये इन 10 तरीको से

 ''  संसार मे इतनी महंगाई हो गई है कि सभी को पैसे की जरूरत  तो होगी ही । इसलिए हर कोई यही चाहता है कि घर बैठे ऑनलाइन कैसे पैसा कमाया जाए। इसलिए लोग हर रोज Google पर सर्च करते हैं कि  आखिर Google घर बैठे पैसे कैसे कमाए जाए इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जाए ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाए जाए इत्यादि। लोगों को पैसे इसलिए चाहिए ताकि वह उनसे अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर सकें उम्र बढ़ने के साथ-साथ उन पर घर की अनेक जिम्मेदारियां भी आ जाती है। और अगर आप अभी से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लेते हैं तो आपका आने वाला तभी बेहतर होगा। आपका  फायदा ही फायदा  होगा।

Lifeappki

यह कोई मजाक नहीं है आप चाहे तो आसानी से  घर बैठे इंटरनेट  के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं दुनिया में ऐसे लाखों-करोड़ों व्यक्ति हैं जो घर से ही पैसे कमा रहे हैं और अपनी लाइफ को बेहतर  बनाने मे लगे रहते है । ना उनको घर से  बाहर जाना पड़ता है ना ही किसी के नीचे रहकर काम करना पड़ता है। इंटरनेट पर काम करने के लिए भी कुछ कला की जरूरत होती है । ऐसा नहीं कि आपके पास कोई कला नहीं है कोई हुनर नहीं है। और ऐसा नही की भगवान ने आपको कोई कला नही  दी है । ऊपरवाला किसी ना किसी को एक कला में माहिर  जरूर करता है। आपके पास जो कला है जो भगवान ने दी है बस आपको उसको अपने अंदर पहचानने की जरूरत है।

घर बैठे ऑनलाइन  से पैसे कैसे कमाए इन 10 तरीकों से

सभी के पास कोई न कोई हुनर होता है। कोई अच्छा लिखता है। तो कोई अच्छा गाता है। या तो कोई अच्छा डांस करता है।सबके पास कोई न कोई कला होती है हम दूसरे से वह चीज सीखते हैं जो हमें पता ही नहीं होती । वैसे ही आप अपनी टैलेंट के जरिए घर बैठे इंटरनेट से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। और ये कोई झूठ भी नहीं है।
  आज मै इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आगे बढ़ने से पहले एक बात क्लियर करना चाहती हूं कि यह कोई मजाक नही किया गया है कोई झूठ भी नही बोला गया है । कोई भी व्यक्ति घर बैठे इंटरनेट से आसानी से पैसे कमा सकता है जिससे वह अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर सके। 

घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना चाहिए

यदि आप सही में  घर बैठे ऑनलाइन से पैसा कमाना चाहते हैं। तो आपको किन-किन चीजों की बहुत ही आवश्यकता होगी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए
1. स्मार्टफोन लैपटॉप या कंप्यूटर 
2. इंटरनेट कनेक्शन 
3. और अपने ऊपर आत्मविश्वास और  धैर्य का होना बहुत ही आवश्यक है
4. Scam और  Real को पहचानने की समझ होनी  आनी चाहिए
घर बैठे ऑनलाइन  पैसे कमाने के तरीके मैं आपको सिर्फ 10 तरीकों के बारे में  बतायेगे ।

1.ब्लगिंग से पैसे कैसे कमाए

अगर हम बात करें तो ब्लॉगिंग पहले स्थान में आता है जो हमे घर बैठे  इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आसान तरीका  ब्लॉगिंग है। ब्लॉगिंग करने के लिए तीन चीजों का होना बहुत ही जरूरी है

1. आप किसी चीज में माहिर हो: जो चीज आपको बहुत अच्छे से आता  हो, आप उसको एक्सप्लेन करके लिख सको ।

2. लिखने की कला :यह दोनों के बिना अगर आप  ब्लॉगिंग की यात्रा शुरू करते हैं । तो आपको आगे बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप किसी चीज में माहिर है चाहे वह कुकिंग हो , बिजनेस टिप्स, मोटिवेशनल स्टोरी, टेक्नोलॉजी या और भी किसी फील्ड में आपके अंदर हुनर है, किसी विषय मे आप लोगो को अच्छे से एक्सप्लेन कर सकते  है । आपको ज्यादा मुश्किल नहीं होगी ब्लॉगिंग की जर्नी शुरू करें  मे,इससे आपको नया कांटेक्ट लिखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी आप अपने  रीडर्स के सवालों का जवाब भी दे पाएंगे।
हमेशा वह करें जिसमें आप ज्यादा इंटरेस्ट हो, मान लीजिए आपको टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है और नॉलेज भी हैं और आप  मोटिवेशन के ऊपर एक ब्लॉग बना लेते हैं। तो आप  ब्लॉग तो शुरू कर लेंगे कुछ दिनों बाद आपको नया कांटेक्ट ढूंढने में परेशानी होगी, अगर कोई आपको  मोटिवेशन से रिलेटेड कोई सब सवाल पूछ लेता है तो आप उसका जवाब भी नहीं दे पाएंगे आप ऐसी अपने ब्लॉक के लिए ऐसी न्यूज़ सेलेक्ट करिए जो आपको उस में इंटरेस्ट हो । जो आप उसको बहुत ही अच्छे से दूसरो को जानकारी प्रदान कर सके।

3.Investment:  Blogging  कि जर्नी शुरू करने के लिए Investment  करना भी बहुत जरूरी है आपके पास Blogging  करने के दो ऑप्शन है चाहे आप Free Blog बनाकर पैसे कमा सकते हैं । चाहे आप WordPress  मे blog बनाकर पैसे कमा सकते हैं।  फ्री ब्लॉग में आपका एक भी पैसा नहीं लगेगा लेकिन अगर आप WordPress में ब्लॉग  बनाना चाहेंगे तो उसके लिए Invesment करनी बहुत जरूरी क्योंकि आपको एक अच्छी Webhosting की भी जरूरत पड़ेगी । 

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का तरीका

 घर बैठे ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके हैं मैं आपको बेस्ट तीन तरीकों के बारे में ही बताऊंगी ।

1.एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate marketing

वह होता है जो दूसरों की चीजों को बेचने में मदद करता है जब आप कोई ऑनलाइन बिकने वाला कोई प्रोडक्ट  को सेल करने में मदद करता है तो वह सेलर आपको कमीशन देता है आप बड़े बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट ऐमेज़ॉन मीशो मिंत्रा या फिर कोई होस्टिंग कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाने में मदद करते हैं 1 तरीके से कहा जाए उनके प्रोडक्ट को आप अपने ब्लॉग पर ads के द्वारा  उनकी company के product को प्रमोट करते हैं आप उस कंपनी के द्वारा  अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate marketing) Advertsing से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं

2. विज्ञापन (Advertsing) 

बहुत सारे Online advertsing कंपनियां हैं  जिनके advertsing ब्लॉग  में लगाकर आप उससे  अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। जैसे कुछ पॉपुलर ऑनलाइन एडवरटाइजिंग कंपनियां है Google adsence, media., infolinks, etc  आप इन भरोसे मंद कंपनियों के लिए काम कर सकते हैं आप उनके कंपनी को  ads के माध्यम se प्रमोट  करने मदद कर सकते हैं आपको इस सवाल का जवाब तो मिल ही गया होगा कि आखिर google से पैसे कैसे कमाए जाए।

3. Sponsored post जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आने शुरू हो जाते है या आपका ब्लॉग ज्यादा पॉपुलर हो जाता है तो बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के रिन्यू के लिए आपको रिक्वेस्ट करते हैं रिन्यू के लिए वह आपको उनका प्रोडक्ट के साथ साथ आपको उसके बदले  अच्छा खासा  पैसे देते हैं आपका ब्लॉग पर आर्टिकल जिस चीज से रिलेटेड होगा आपको उसी प्रकार की चीजें को रिन्यू करने के लिए मिलेंगे सेल करने के लिए मिले।

2.यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

पैसे कमाने के ब्लॉगिंग के जैसा सबसे बड़ा प्लेटफार्म है  यूट्यूब  भी है यूट्यूब online पैसे कमाने वाली कंपनी मे  थर्ड नंबर पर आता है।  जिससे आप घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं  आजकल यूट्यूब के बारे में हर कोई जानता है फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह Wold की  मोस्ट पॉपुलर वेबसाइट है जहां पर हर रोज मिलियन लोग वीडियो देखने के लिए जाते  हैं। यूट्यूब पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है।जैसे कंटेंट लिखने को blogging हैं और और  वीडियो बनाकर के जरिए पैसा कमाने को Vlogging कहते हैं इसमें भी आपके पास तीन चीजों का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है

1. किसी चीज में माहिर  होना:आपको यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए आपको किसी चीज में माहिर होना सबसे ज्यादा जरूरी है आप किस चीज को अच्छे से दूसरों को बता सकते हैं जैसे आपको डांस , कुकिंग,  कॉमेडी , इत्यादि करना अच्छा लगता है  नॉलेज के बारे में बता सकते हैं आप टेक्नोलॉजी के बारे में बता सकते हैं 

2. आपके अंदर Presentation की कला होनी चाहिए:  Presentation का मतलब है कि आप खुद को दूसरों के सामने कैसे अपने आप को प्रजेंट कर सकते हैं यानी  कैसे दिखा सकते हैं आपने एक्सपीरियंस और बोलने की कला को  होना बेहद जरूरी है।

3.Investment:यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपको Investment की भी बहुत ही ज्यादा  जरूरी है । क्योकि  जितना  investment  होगी । आप बेहतर क्वालिटी की एक अच्छी खासी वीडियो बना सकते हैं। जैसे Blogging  के मामले में Vlogging  मैं थोड़ा ज्यादा खर्चे होते हैं। जैसे कि आपको एक अच्छे   फीचर का कैमरा होना  चाहिए , माइक और स्टैंड वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर  इत्यादि की आवश्यकता पड़ेगी, Invesment करनी जरूरी है

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके

ब्लॉगिंग के तरह यूट्यूब से भी पैसे कमाने के तीन प्रमुख तरीके हैं

1.Adsense : यूट्यूब और Adsense दोनों ही गूगल के प्रोडक्ट है। बहुत से  यूट्यूबर पर ज्यादातर पैसे इसी Adsense को अपनी वीडियो पर लगाकर  कमाते हैं आप युटुब अकाउंट बनाने के बाद आप वीडियो अपलोड करने के बाद उसे एडमिन मे जाकर  मोनेटाइजेशन कर सकते हैं

2.Affiliate marketing:अगर आप अपने  यूट्यूब चैनल में वीडियो पोस्ट करने पर डिफरेंट प्रोडक्ट क प्रमोट करते  है या  अपने यूट्यूब चैनल पर रिन्यू करते हैं तो आप उससे नीचे डिस्क्रिप्शन में उसे खरीदने का लिंक वहां डाल सकते हैं अगर कोई यूज़र उसे देख कर उसे खरीदना चाहे तो उसे वहां से खरीद सकता है । और आपको अच्छा खासा कमीशन आपको मिलेगा ।

3.Sponsored video:अगर आपका चैनल पॉपुलर हो गया हो तो बहुत सारे प्रोडक्ट्स को रिव्यू कराने का ऑफर आपको आता है इसके जरिए भी आप अच्छा खासा पैसा कमा  सकते है ।

और ये भी पढ़े

3.ऑनलाइन सामान बेचकर कमा सकते हैं

यह बहुत ही आसान तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है ऑनलाइन वेबसाइट है जैसे की Amazon., Flipkart, olx, Quickr पर रोज  आते जाते हैं। जहां पर लोग अपनी जरूरत के सामान खरीदते हैं आज कल  बहुत से लोग अपनी जरूरत के लिये second hand  items को भी  खरीदते है जो सेल किये जाते हैं । और बहुत ही कम दामों में  प्राप्त हो जाते हैं। ऐसे ही ऑनलाइन मार्केटप्लेस मे  ज्यादा मेहनत किए बिना भी घर बैठे online पैसे कमा सकते हैं या पैसे कमाने का सबसे आसान तरीकों में से एक है यहां पर आप अपने  हिसाब से उन सामान को दे सकते हैं। जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं वह चाहे कुछ भी हो सकता है जैसे आपको मोबाइल , इलेक्ट्रॉनिक एप्लीकेशन, फर्नीचर इत्यादि जैसे लेकर आपके पूर्वज द्वारा इस्तेमाल किए गए  कुछ भी हो सकता 
मार्केट में प्रोडक्ट को सेल करने के लिए आपको थोड़ी बहुत मार्केटिंग स्किल सीखना पड़ेगा। जिससे आप अपने प्रोडक्ट को औरों से अच्छा बता सकते हैं इसके विषय में आपको इंटरनेट से जानकारी प्राप्त हो सकती है। इंटरनेट से दूसरे सेलर को देखकर थोड़ा  आपको सीखना होगा । कि वह किस प्रकार से अपने आइटम को विषय में लिखते हैं और कैसे उस items का price करते हैं। और कैसे उन चीजों का sell करते हैं ।
एक चीज का ध्यान हमेशा रखना कि जो चीजें आपके लिए जरूरी नहीं है। वह बहुत से लोगों के लिए उपयोगी हो सकती है।
अपने items  का प्रमोशन करते हैं तो आप इससेअपने ब्रांड के पोजीशन को भी बढ़ा सकते हैं। इस काम में आप अपने फ्रेंड और रिलेटिव की भी सहायता ले सकते है
और एक बात हमेशा ध्यान रखना कि केवल भरोसेमंद ऑनलाइन मार्केटप्लेस के साथ ही रजिस्टर करें आगे बढ़े बेचने के लिए, और अपना रिकॉर्ड बनाए मार्केटप्लेस में।

4. मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

पैसे कमाने के लिए ऐसा नहीं है कि हर किसी के पास कंप्यूटर लैपटॉप  हो आप अपने मोबाइल से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। मोबाइल एक ऐसा जरिया है पैसे कमाने का। मुझे आशा है कि हर किसी के पास मोबाइल  या स्मार्टफोन होगा अगर आप भी इंटरनेट से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं।तो आप एक बार पैसे कमाने के लिये अपने फोन का कुत्ते मार कर सकते हैं
यहां पर हमने ऐसे कुछ ऐसे टिप्स बताया है कि आप उनकी  मदद से आप अपने मोबाइल से अच्छा खासा पैसे कमा  पाएंगे। इसके लिए आपको कोई महंगा मोबाइल लेने  की जरूरत नहीं है बस आपके मोबाइल में इंटरनेट का होना बहुत ही जरूरी है अगर आप इन  रूल्स को अच्छे से फॉलो करेंगे तो आपको पैसे कमाने में कोई दिक्कत नहीं  होंगी ।


5. ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए

आजकल ज्यादातर लोग ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन कोर्स लेना पसंद करते हैं आखिरी ऑनलाइन कोर्स होता क्या है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां लोग पैसे खर्च करके अपना मनपसंद कोर्स सीख सकते हैं मान लीजिए आपको  साइंस और मैथ अच्छे से आती  है और आप इंटरेस्टेड है ।  अपना ज्ञान बांटने के लिए ,तो  क्या आपको अपना ज्ञान बैठने के लिए आपको ट्यूशन क्लासेस को ज्वाइन करना होगा। अब यह तो मुमकिन नहीं है कि आप जो पढ़ना है या सीखना चाहते हैं वह घर के पास है इसके लिए आपको बाहर भी जाना होता है पर ऑनलाइन ट्यूशन के जरिए कोई भी इंटरनेट से घर बैठे अपना मनचाहा कोर्स करवा सकते है।

6. Quora से पैसे कैसे कमाए

 घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे पहले तो आप  अपने फ़ोन मे Quora app को डाउनलोड कर ले । अगर आप camputer इस्तेमाल करते हैं तो आप सीधे b वेबसाइट पर जाकर इसे use कर सकते हैं। Quora पर लोगो द्वारा पूछे गये Question  का उत्तर देकर। आपके Question के answer बहुत ही वायरल हो जाते हैं।  आपके द्वारा लिखें कांटेक्ट को  एक लाख से ज्यादा views  हो जाएगा । quora की टीम  आपको Quora का पार्टनर प्रोग्राम जॉइन करने के लिए ईमेल करती है। और आप उस ई-मेल को स्वीकार करें और आप उस पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेना । उसके बाद आप Quora के पार्टनर बन जाएंगे आप वहां पर आपको हर एक Question  का पैसा मिल जाएगा ।तो इस तरीके से आप Quora से घर बैठे online पैसे कमा सकते हैं । Quora से आप अपनी वेबसाइट पर बहुत ही अच्छा खासा  ट्राफिक ला सकते है ।

7. ट्रांसलेटिंग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

कई बार हम को अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान होता है  और हम उस ज्ञान का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते अगर आपको कई सारी भाषाएं बोलना यह लिखना आता है तो आपके लिए अच्छी बात है ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो ट्रांसलेशन प्रोजेक्ट देते हैं उस पर काम करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं  जैसे upwork. Com, freelancer. Com, worknhire. com और fiverr. com  ऐसे ही प्लेटफार्म आपको एक प्रपोज प्रोफशनल ट्रांसलेटर बनाने का मौका देते हैं  आप किसी भाषा का ट्रांसलेट करके आप अच्छा खासा पैसा इंटरनेट के माध्यम से कमा सकते हैं।

8.Referral पैसा कैसे कमाए

घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने का Referral भी एक बेहतर तरीका है। जिसमें आप Referral  से तुरंत अपने online से कमाए हुए पैसे को अपने बैंक में भी भेज सकते हैं। मार्केट में बहुत सारे ऐप्स है जिनको अगर आप  किसी दोस्त या रिलेटिव को सेंड करते हो। उसको  उसको आपके रिलेटिव फ्रेंड उस लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें , जितने वह एप्लीकेशन लोग डाउनलोड करेंगे । वह एप्लीकेशन तुम्हें कुछ पैसा देती है जैसे Paytm, Google pay, Phonepay, Amazon इस तरह की ऐप है। कि जो आपको Refarral पर एक अच्छा बाउंस देती है  अगर आप दिन भर में एक भी डाउनलोड करवा देते हो तो आपको उसके बदले ₹100 से ₹130 तक आपको वेबसाइट प्रदान करेगी
ये भी पढ़े

9. कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाए

अगर आपको लिखना पसंद है आप किसी चीज में लिखने में माहिर हैं आप अपने लेख को किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर राइटिंग करके एक अच्छा कांटेक्ट दूसरो के लिये लिख सकते हैं। जैसे कई सारे प्लेटफार्म है। जिस पर आप अपने आर्टिकल को लिख सकते हैं पर आपको उनके दिए गए टॉपिक के आधार पर आर्टिकल लिखना होगा। और आप और आपके आर्टिकल को जितना ज्यादा लोग पसंद करेंगे उसी हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। आप ने बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी कांटेक्ट कर सकते हैं काम के लिए।
आजकल के नए-नए स्टार्टअप कंटेंट राइटिंग पर खूब मोटी रकम खर्च करते हैं कुछ हिंदी और इंग्लिश ब्लॉग भी हैं जो कंटेंट लिखने का काम देते हैं उस कंटेंट लिखने के बदले आपको अच्छे  खासे पैसे भी मिलते हैं ।और अगर आपका अपना  भी ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है तो ब्लैकलिंक से अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल अच्छा खासा ट्राफिक ला सकते हैं ।
 जैसे  achhikhabar. com
 gyanipandit. com

Hindime. net ,etc. वेबसाइट है जो कंटेंट राइटिंग लिखने  के लिए पैसे देते हैं जितना अच्छा आपका कांटेक्ट होगा। और आपके कंटेंट पर जितने भी  रीडर आएंगे।आपको उसी हिसाब से उतना ही पैसा मिलेगा  उस कंपनी के माध्यम से।


10 URL shortenar से पैसे कैसे कमाए

आप लोग सोच रहे होंगे  URL shortenar क्या होता है। इसका मतलब होता है कि किसी भी URL को छोटा करना।
इसमें आपको क्या करना है इसलिए तुम्हें बड़े लिंग  को छोटा करना होता है । जिसे आप  शेयर करना चाहते हो उन्हें URL shortenar वेबसाइट  की मदद से छोटा करना होता है कुछ इस तरह से 
http:onlinepaisekiasekamye.com

http:short.url

अगर आप इन्हें शेयर करते है तो जब भी विजिटर उस लिंक को  click करता है उससे पहले उसे open करना पड़ता है उसको देखने के लिए आपको पैसे मिलते हैं उस एड के जरिए आप को कितना कमीशन मिलेगा यह कंपनी पर निर्भर करता है क्योंकि अलग-अलग युवा रन स्वेटर कंपनियां अलग-अलग कमीशन देती है एवरेज 1 URL पर 1000 views के 1$ से 10$ तक मिल सकता है
इंटरनेट पर बहुत सारी  URL shortenar  website है उनमें से बहुत से फेक  भी होती है । बहुत सारी  ऐसी वेबसाइट  है जो कम पैसे  देती है इसलिए कुछ भरोसेमंद साइट का मैं नाम दे रही हूं जिनका। इस्तेमाल आप कर सकते हैं
Clkim.com, Bitely ,Adf.ly, ouo.io, stdurl.com, shorte.st, shrinkearn, 

आशा करती हूं कि घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाए इन 10 तरीकों से आपको अच्छा लगा हो तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और बताएं कि आपको कैसा लगा। और अपने दोस्तों और रिलेटिव के साथ शेयर भी  करें इससे उन्हें भी कुछ करने में मदद मिल सके और वह भी अपने जीवन में इंटरनेट के माध्यम से पैसे कमा सकते है ।
और यह भी पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ