Advertisement

Ganesh Chaturthi 2021: शास्त्रों मे विसर्जन के लिए गणेश जी की कैसी मूर्ति का विधान

 संसार मे  गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है । दुनिया में सभी लोग गणेश जी को अपने घर पर स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक इनकी पूजा-अर्चना इनके भोग लगाते हैं इस साल गणेश चतुर्थी का  पर्व 10 सितंबर से शुरू होगा जो कि 19 सितंबर तक चलेगा कई बार अनजाने में गलत तरह की मूर्ति घर मे लेकर आ जाते है । या मूर्ति  को गलत वस्तु के अनुसार गलत दिशा में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना हो जाती है। और  हमारे द्वरा की पूजा का सफल नहीं हो पाती है  पूजा मे बिघ्न पड़ जाता है  जिसकी वजह  से हमे पूजा का फल नही मिल पाता । इसी कारण  से गणेश जी की ऐसी मूर्ति अपने घर मे स्थापित करनी  चाहिए ।  पुराणों और ग्रंथों मे और शास्त्रों में जैसा गणेश जी की रूपों की व्याख्या की गया है उनकी मूर्ति भी वैसी घर मे स्थापित करनी  चाहिए। बप्पा की मूर्ति में, जेनेउ मुसक् वाहन अस्त्र-शस्त्र हाथों की संख्या और आकृति जैसी कुछ खास बातों का महत्वपूर्ण ध्यान रखकर खरीदनी चाहिए या बनानी चाहिए गणेश जी के स्वरूप के अनुसार बनी मूर्ति की पूजा करने से गणेश जी की कृपा आपके घर पर और आपके परिवार में सुख समृद्धि लाते हैं और पूजा का फल पुरा मिल पाता है

Lifeappki

गणेश जी की  मूर्ति लाते समय  महत्वपूर्ण बातो का ध्यान  रखना चाहिये

गणेश जी की मूर्ति घर में स्थापित करने या लाने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए  

 1. गणेश जी की मूर्ति  मिट्टी की बनी हुई घर लाने चाहिए या अपने हाथों से गणेश जी की मूर्ति  मिट्टी से खुद बनानी चाहिए केमिकल के उपयोग से बनी मूर्तियों  को अपने घर नही लानी  चाहिए और उसकी पूजा नही करनी चाहिये ,गणेश जी की मूर्ति सफेद मदार की जड़ से बनी मूर्ति की  पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है, वही अगर गणेश जी की मूर्ति  धातु में सोना ,चांदी तांबा से बनी मूर्तियों की भी पूजा कर सकते हैं

2. गणपति बप्पा जी को वक्रतुंड  भी कहा जाता है इसलिए उनकी   सुढ़  बाई तरफ मुड़ी होनी चाहिए। ऐसे  मे  भगवान की  प्रतिमा की पूजा करने से भगवान प्रसन्न होते है । और अपनी जीवन मे परेशनियो  से  छुटकारा पाया जाता है

3.  गणेश जी मूर्ति बैठे हुए  बनाना या  लेना शुभ माना गया है ऐसी मूर्ति की पूजा करने से घर में  सुख समृद्धि  और धन में लाभ होता है और कारोबार में आने वाली रुकावट भी खत्म हो जाती है

4.   गणेश जी की मूर्ती मे उनके वाहन महाराज मुसक  जी का होना शुभ माना जाता हैं जिस मूर्ति में गणेश जी का वाहन ना हो  तो उस मूर्ति की  पूजा करने से दोष लगता है और पूजा भी सफल नही होती है।

5. गणेश  जी  की  मूर्ति घर मे ऐसी लानी चाहिये ।  गणेश जी के कंधे पर माला  के रूप में जनेऊ  होना चाहिये ऐसे मूर्ति नहीं लेनी चाहिए।  जिसमे जनेऊ न हो ।

6. बप्पा  को अनेक नामो से जाने  जाते हैं ।  गणपति बप्पा   जी को भालचंद् भी कहते हैं  जिस  मूर्ति मे मन यानी लालट पर  चंद्रमा बना  हुआ हो । उसी  प्रतिमा की पूजा करना सही माना जाता है।

7. गणपति बप्पा जी की ऐसी प्रतिमा की स्थापना घर मे  करनी चाहिए उनकी मूर्ति मे  उनके हाथों में पास और अंकुश  दोनो होना चाहिए ।  गणेश जी के  रूप का वर्णन  शास्त्रों में मिलता है

और ये भी पढ़े -

2021 ganesh  visarjan kab hoga: गणेश विसर्जन क्यों किया जाता है और क्या लाभ है



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ