हर इन्सान की एक ही ख्वाहिश होती है की वह जीवन में सफल बने और अपने जीवन में सफलता पा सके और काश वो भी एक Successful इन्सान बन पाता जिसे सारा संसार याद करे और उसकी प्रसंसा करे ,सभी व्यक्ति यही चाहते है की वह जो काम करे उसे उसमे सफलता मिले। दोस्तों मै भी जीवन में सफल बनाना चाहती हु,लेकिन उसके लिए मुझे जीवन में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी , और बहुत से लोग सफलता पाने के लिए दिन दुगनी और रात चौगनी मेहनत करते है , और वह व्यक्ति जीवन में सफल (Success ) भी हो जाते है। और उन्ही में से कुछ लोग सफल नहीं हो पाते है यहाँ मैं कुछ कामयाब लोगो की बाते, कामयाब इन्सान के गुण , और सफल लोगो की अच्छी आदते बता रही हु जिससे वो अपने जीवन में सफल बने , और जीवन में कामयाब हुए , हो सकता है हमारी आदते और उनकी आदते कुछ अलग हो ,जिनकी वजह से हम जीवन में सफल नहीं हो पाए
भगवान् ने सभी व्यक्ति को एक जैसा बनाया है लेकिन फर्क बस इतना है की उनकी आदतों में ,और काम करने के तरीके को , सोचनेऔर समझने के नजरिया में, कुछ लोग तो अपनी किस्मत और अपने नसीब पर छोड़ देते है की अपना भविष्य , लेकिन सच तो यह है हर किसी को किस्मत और नसीब पर अपना भविष्य नहीं छोड़ना चाहिए ,
अगर आप ऐसा सोचते है तो आप गलत सोच रखते है क्योकि अपनी किस्मत हम खुद ही तय करते है ,क्योकि हमारी किस्मत हमारे आदतों और अच्छे गुणों से बनती है क्योकि हमारी आदत जितनी अच्छी होगी हमारी किस्मत उतनी अच्छी होगी। कुछ व्यक्ति असफल और सफल लोगो में फर्क को समझते है उनकी आदत ? आदते ही हमे अच्छे और बुरे मार्ग तक ले जाती है , जैसे आप सभी ने अपने- अपने माता पिता और गुरुओ से सीखा होगा , की गलत कुर्म वाले लोगो से दुरी बना के रहना चाहिए,और उनकी आदतों को अपने जीवन में नहीं अपनाना चाहिए ,
क्योकि बचपन से ही हमे अच्छी संगत में रहने की प्रेणना दी जाती है , अगर हम अच्छे आदत के लोगो के साथ रहेंगे तो हम अच्छे ही बनेगे , हर इन्सान के जीवन में आदत एक ऐसा गुण है जिसमे हमारी सफलता का राज छुपा होता है।
और ये भी पढ़े -जैसी संगत वैसी ही रंगत jaisee sangat vaisee hee rangat
यहाँ नीचे कुछ कामयाब लोगो की आदतों के बारे में बताया गया है अगर आपकी आदते उनसे अगल है तो आपकी असफलता के पीछे आपकी आदत हो सकती है आइये जानते है की आखिर कैसे एक कामयाब लोगो की 10 आदत जो आपको जीवन में सफल बना सकती है।
कामयाब लोगो की 10 आदत जो आपको जीवन में सफल बना सकती है : 10 Habits of Successful People
1 . सफल लोग समय का सदुप्रयोग करते है -
2 . सफल लोग अपने आप को दुसरो से बेहतर मानते है -
3. कामयाब लोग पहले सुनते है ,बाद में बोलते है -
कामयाब लोग कभी भी बिना सोचें समझे बात नहीं करते है ,अगर दूसरा व्यक्ति बात करता है तो वह उसकी बात को ध्यान पूर्वक सुनते है और सुनने और समझने के बाद ही वह उस बात का जबाब देते है ,
4. सफल लोग दुसरो की गुणगान करते है -
5. सफल लोग सकारात्मक सोच रखते है -
6. किसी कार्य को करने के लिए सही समय का इंतजार नहीं करते है -
एक सफल व्यक्ति बुरे वक्त में भी अपना कार्य कर सकते है एक सफल व्यक्ति किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ दिन , शुभ समय का इंतजार नहीं करते है,और न ही किसी भी कार्य को करने के लिए दिन ,समय रखते है सफल व्यक्ति उस समय का उपयोग करते है जो वर्तमान में चल रहा है ,क्योकि उन्हें समय की कीमत का पता होता है ,हर मनुष्य के लिए समय सबसे मूल्यवान है ,
7. सफल लोग हमेशा सीखने का प्रयास करते है -
8. सफल लोग खुद को मौन रखते है -
एक कामयाब व्यक्ति हमेशा खुद को मौन रखता है और न ही ज्यादा गुस्सा करते है वह अपना हर कार्य बहुत शान्तिपूर्वक करते है साथ बैठे व्यक्ति तक उनकी आवाज नहीं जा सकती है एक सफल व्यक्ति काम करता है मौन रहकर ,बात करता है मौन रहकर ,एक कामयाब व्यक्ति शांत और ठन्डे व्यवहार का होता है।
9. सफल लोग अपने भविष्य की तैयारी पहले से कर के रखते है -
सफल लोग अपने फ्यूचर की प्लानिंग पहले से ही करके रखते है सफल लोग जीवन में सफल होने के साथ - साथ आने वाले फ्यूचर में क्या करना है ? और क्या नहीं करना है ? वह पहले से ही प्लानिंग करके रखता है उनके लिए कोई भी काम कठिन नहीं होता है क्योकि वह अपने हर कदम को सोच समझ कर जीवन में बढ़ाता है।
0 टिप्पणियाँ