Advertisement

जीवन क्या है ।। what is life in hindi

जीवन क्या है ।।what is life in hindi

Lifeappki

जीवन क्या है (what is life )जीवन के बारे में लोगो के अलग अलग विचार होते है उन्ही विचारो में से एक मैं अपना विचार आप को( shere ) करने जा रही हु जीवन जो कुछ  ही निशिचत  समय के लिए मिला जीवन जो  पता नहीं कब ख़त्म हो जाये यह कह सकते है की जिंदगी एक पानी के बुलबुले के समान है जो कभी भी खत्म हो सकती है तो क्यों न इस अनमोल जीवन का एक एक पल जी लिया जाये यह नहीं सोचना चाहिए जीवन में कितना पल है अपितु यह सोच कर चलना चाहिए की एक पल में कितना जीवन है जो पल बीत गए ,वो  वापस नहीं आएगा अब जरा सोचे जो पल बीत चुके वे मज़बूरी में काटे या उन्हें जिया ,कही ऐसा तो नहीं  की उन्हें याद करके ही घबरा जाये यदि ऐसा है तो हम अपने जीवन को ,जीवन नहीं कह सकते 

  कर दिए बरबाद यूं वरक -ए -किताब -ए-   जिंदगी 

  कुछ हमी  ने फाड़ डाले ,कुछ हवा में उड़

                                                                 

 इस तरह अपनी जिंदगी को बर्बाद न करे  यह जीवन अनमोल है इसे  जितना भी हो सके खुशियों से भर दो ,चारो ओर खुशिया ही खुशिया  हो और मुस्कुरहटे  हो ,इसी को जीना कहते है अगर जिंदगी में ख़ुशी हो तभी आप सही मायनो में जीवन जी रहे  रहे है ख़ुशी तो आप छोटी  से  छोटी  बात में भी ढूढ़ सकते हो  

जीवन एक अवसर है  :

जीवन हमारे लिए एक भगवान का दिया हुआ उपहार है जिसने इस संसार की रचना की है  एक जीवन के रूप में हमें अवसर भी दिया गया है  ताकि हम कुछ जीवन में कर सके जिससे हमारे जीवन  में खुशिया मिले  और हम एक अच्छीlife जी सके  कुछ ऐसा करे जो हमारे लिए और दुसरो के लिए 

जीवन  एक ऐसा वरदान है मानव के लिए  जो अपने जीवन में  सही और गलत का  निर्णय ले सके  

 जीवन में कुछ ऐसे उतार -चढ़ाव आते है  जो हमारे जीवन में सही और गलत  का निर्णय करना कठिन हो  जाता है  कई बार ऐसा हुआ है लोग दुनिया दारी में इतना फँस जाते है की अपने  ही दुःख में हो   जाते है कई  बार जीवन में सफलता के पीछे अपने घर परिवार को  जाने अनजाने बहुत तकलीफ दे देते है  प्रयास  करे की हम अपने परिवार वालो अपने परिजनों व् परिचित लोगो को जिन जिन के सम्पर्क में हम आते है सभी को दिल से चाहे किसी से नफरत न करे इस से दुसरो को तकलीफ पहुँचती है उस से पहले हमरा मन भी दुखी होता है और दिलो में दूरिया भी बढ़ती है जिस से भी मिले मुस्कुरा के मिले क्या पता फिर मिले की न मिले यह हमारी आखिरी मुलाकात हो इस मुलाकात की याद कैसी हो ,कड़वाहट भरी य प्यार भरी यह सब हम खुद ही सोच सकते है   तो क्यों न हम समय रहते ही सम्भल जाए अपने निर्णय को सही ले 

जीवन में कुछ बनाने से पहले एक अच्छा इन्सान बनो जो    

यदि आपको अपने लक्ष  को पाना हो तो आपको सही और गलत में फर्क करना होगा जिससे आपके द्व्रारा लिया गया फैसला सही हो 

ऐसे ही एक वक्ति  का उदाहरण  है

एक वक्ति  अपनों कामो में कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहता था जो काफी   सफलता पर था लेकिन वह अपने जीवन  में  काम के पीछे बहुत  ज्यादा खो गया था  बहुत ही चिड़चिड़ा हो गया था काम के बोझ के कारण उसका स्वभाव बदल सा गया था परिणाम स्वरूप वह तनाव में रहने लगा था घरवालों से भी प्यार से बात नहीं कर पाता घर में झगड़ा होने लगा और घर का वातावरण तनाव पूर्ण  रहने लगा क दिन उसने सपने में देखा  की अपने घर से कार्यालय के लिए जा रहा था तो अपना ध्यान नहीं कर पाया जिससे उसकी दुर्घटना हो गई उसका सव देखते ही उसके घर वालो जाने कहाँ से पहाड़ टूट पड़ा हो  उसका अचनाक बिछड़ जाना सहन नहीं कर प् रहे थे उस वक्ति की आत्मा वही खड़ी  हो कर वह सब देख रही थी  उससे उनका रोना सहन नहीं हो रहा था वह उन्हें छूने की कोशिश करता पर छू नहीं सकता  वह सोचता की जब उसके पास सारा परिवार था तो  उसके पास समय नहीं था और उसे उनकी अहमियत नहीं पता थी अब वह इन सब को बताना चाहता है की उनसे कितना  प्यार करता है परन्तु बता नहीं सकता वह सोचता है अगर मुझे एक पल मिल जाए मैं इन्हे बताऊ की ये मेरे लिए क्या है परन्तु अफ़सोस।  अब क्या हो सकता है यह सोच कर उस वक्ति की आत्मा को बहुत दुःख होता है उधर उसकी पत्नी और बच्चे उसकी जुदाई सहन नहीं कर  पा  रहे।  वह उससे बहुत प्यार करते थे परन्तु कभी जाहिर नहीं कर   पाए अब उनके मन में यही अफसोस था की काश। हमने इन्हे खुश रखा होता जो समय इनके साथ गुजारा ,वह ख़ुशी से गुजरा होता अब पत्नी और बच्चे यही सोच रहे थे की काश हमे कुछ लम्हे और मिल जाये क्योकि वे दुनिया में इतने उलझे हुए थे की कभी एक -दूसरे के  मन में झाँकने  की कोशिश ही नहीं की लेकिन अब चाहने से क्या होगा अब उन्हें जिंदगी के एक -एक पल की कीमत पता चल चुकी थी  किस तरह उस का परिवार उसके लिए रो रहा था  इनसे कितना प्यार करता हु की काश ये दिन वापस  आ  जाये  कुछ लम्हे मुझे मिल जाये की मै  इनके साथ कुछ पल बिता सकू इतने में उसकी आंख खुल  जाती है वह अपने घर में ही होता है उसकी जान में जान आयी  उसने अपने परिजनों को बहुत सारा प्यार किया  और पूरा जीवन प्यार से रहने का वादा किया क्योकि उसे जिंदगी की कीमत पता चल गयी जिसे हम घृणा में बर्बाद कर रहे है ये अमूल्य है  इस दुनिया के जंजाल में इतना मत फँस जाओ की जीना भूल जाओ खुद को ख़ुशी से दूर न रखो हर ख़ुशी का अहसास करो मन को बांध कर न रखे उसे उड़ने दे 

हमें जीवन में आगे बढ़ना है क्योकि  ठहराव जीवन नहीं है जीवन तो इतना अनमोल है की किसी भी कीमत पर दुबारा नहीं मिल सकता अगर आप अपने लाइफ में कुछ करना चाहते हो तो पहले आप सही तरह से निर्णय ले  और अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाये  और उस व्यक्ति को जीवन ने  दुबरा मौका दिया लेकिन सभी लोगो को ऐसा नहीं मिलता  इस लिए जो बीत गया वह कभी वापस नहीं आता  जीवन में जिंदगी बहुत मौका देती है आप सही मौके को पहचनो और जीवन   को नए सिरे से जीने का लाभ उठाये  अपना जीवन बिना किसी गलत निर्णय के बिना जिए  

********_______*******________********

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ