छोटी सरदारनी कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो माना जाता है जो सबसे पसंददीदा शो है छोटी सरदारनी की कहानी कुछ ऐसी थी मेहर कौर एक मुख्य रूप में है जो बहुत चंचल और सीधी लड़की का किरदार निभा रही है इस शो में मेहर को एक ढाबे पर काम करने वाले लड़के से प्यार हो जाता है जिसका नाम मानव था मेहर मानव के बच्चे की माँ बनने वाली थी ये सच्चाई मेहर की माँ कुलवंत कौर ढिल्लो को पता चलता है कुलवंत कौर ढिल्लो ने मेहर से कहकर मानव को घर पर बुलाया मानव के घर पर आने के बाद ही कुलवंत कौर ने मानव को पीछे से चाक़ू मार दिया और राणा बिट्टू से कहकर मानव की लाश नदी में फेक दिया कुलवंत कौर पंजाब दाल की अध्य्क्षय बनना चाहती थी पंजाब दाल का AML सरबजीत सिंह गिल था उनका एक बेटा 5 साल का था परम जीत सिहं गिल, सरबजीत सिहं गिल शादी करना चाहते थे जो उनके बेटे का ध्यान रखे. कुलवंत कौर ने बिना मेहर की मर्जी जाने मेहर का रिश्ता सरबजीत सिंह गिल से पक्का कर दिया मेहर सरबजीत सिंह से शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन कुलवंत कौर ने उसके बच्चे की मारने की धमकी दी और फिर कुलवंत कौर ने उसके बच्चे को मरने की कोशिश की। अपने बच्चे की जान बचने के लिए मेहर ने सरबजीत सिंह गिल से शादी करने के लिए तैयार हो गयी। शादी होने बाद ही मेहर कौर ने अपने रिश्ते के बारे में बता देती है की मै मानव के बच्चे की माँ बनने वाली है इस कहानी में अनेक मोड़ आये है इस कहानी में पांच वर्षो का लीप भी हुआ अब इनके तीन बच्चे है परम् जीत सिंह गिल , कारण जीत सिंह गिल ,सेहर कौर सिहं गिल , इस कहनी में बहुत उतार चढ़ाव आये है आज भी ये सीरियल 2021 में भी कलर्स टीवी पर आता है
आओ जाने छोटी सरदारनी स्टार कास्ट के रियल नाम
मेहर कौर गिल
निमृत कौर अहलूवालिया इस कहानी की मुख्य भूमिका निभा रही है जिनकी उम्र 26 साल है और यह एक वकील है इस शो में मेहर कौर को एक सीधी और दयालु लड़की का किरदार निभा रही हैऔर उसकी नैतिकता है वह अपनी भावनाओ को किसी से कहने में नहीं डरती है मेहर एक आदर्श पत्नी और सच्चाई की राह पर चलने वाली सच्ची महिला के किरदार में दिखाया गया है
सरबजीत सिंह गिल
अवनीश रेखी जो इस कहानी के मुख्य भूमिका निभा रहे है इनका जन्म 5 oct 1984 हुआ था जो यह आज 36 साल के हो गाये है जो इस कहानी में मेहर के पति होने का का किरदार निभा रहे है इस कहानी में सरबजीत सिंह गिल को एक अच्छा पति और भाई , अच्छा पिता और एकअच्छा इंसान का रूप दिखाया गया है सरबजीत एक जट और सच्चाई के रह पर चलने वाला एक आदर्श वादी पति के रूप में दिखाया गया है
परम
सेकम विन्जवे जो इस कहानी में बड़े भाई परम का किरदार निभा रहे है जिनकी उम्र 10 साल है परम को सिमरन और सरबजीत सिंह ने जन्म दिया है इस कहानी में परम् को एक अच्छा भाई और बेटे का किरदार निभा रहे है जो अपनी सौतेली माँ मेहर से बहुत प्यार करते है इनके एक भाई और एक बहन है जो दोनों सौतेले है
करण
गौरिका शर्मा इस कहानी में परम के छोटे भाई करण जीत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैजो की यह एक लड़की है इनकी उम्र 7 साल है जो सरबजीत के सौतेले बेटे है यह मानव और मेहर का बेटा है सरबजीत ने अपना नाम दिया है इस इसका निक नाम बंदुरु है जो मेहर और सरबजीत बुलाते है
सेहर
केविना तक इस कहानी में पहले छोटे परम का किरदार निभा चुकी है आज 2021 में यह मेहर और सरबजीत की बेटी सेहर का किरदार निभा रही है इनकी उम्र 7 साल की है केविना गुजरात से है केवल 2 साल की उम्र में ही एड्स में काम करना शुरु कर दिया था सरबजीत और मेहर ने सेहर को जन्म दिया है
कुलवंत कौर
अनीता राज इस कहानी में मेहर की माँ और बिट्टू, राणा , जग्गा की माँ का किरदार निभा रही है इनका जन्म 28 Feb 1967 में मुंबई में हुआ है जिनकी उम्र 58 साल की है इस कहानी में कुलवंत कौर अपने घर अच्छे से सभालती है लेकिन एक अच्छी माँ का भी किरदार बहुत अच्छे से निभा रही है जो अपने बच्चो के अच्छे भविष्य बनाने में सोचती है
हरलीन
सिमरन सचदेवा इस कहानी में सरबजीत सिंह गिल की बड़ी बहन का किरदार निभा रही रहा है सिमरन सचदेवा 36 साल की है और रॉबिन की पत्नी का किरदार भी निभा रही है इस कहानी में एक अच्छी बहन का किरदार बखूबी निभा रही है हरलीन अपने भाई की हर मुसीबत में उनकी ढाल बनकर खड़ी रहती है
रॉबिन
कृष्णा सोनी इस कहनी में सरबजीत सिंह गिल के जीजा और हरलीन के पति का किरदार निभा रहे है सेहर , परम ,और करण के फूफा है
युवराज
धन तेजस इस कहानी में कुलवंत कौर का पोता है जग्गा और अमृता का बेटा है जो अपनी एक्टिंग से दुसरो को मनोरजन करता है अपनी मेहर बुआ से बहुत प्यार करता है
बिट्टू
अभिषेक जोगड़ा इस कहानी में कुलवंत कौर के दूसरा बेटा है और मेहर का भाई युवराज का चाचा और जीतो का पति का किरदार निभा रहे है
और ये भी पढ़े -एक विजनसमैन की कहानी
जीतो
युवलीन कौर इस कहानी में कुलवंत कौर की बहु है और बिट्टू की पत्नी और मेहर की भाभी का किरदार निभा रही है जो की इस किरदार में युवलीन एक सीधी बहु का किरदार निभा रही है
राणा
अभियनशु वोहरा इस कहानी कुलवंत कौर के छोटे बेटे राणा का किरदार निभा रहे है और गिन्नी का पति और मेहर का छोटा भाई और युवराज का चाचा का किरदार निभा रहे है
गिंनी
गीतिका मेहंदरु इस कहानी में कुलवंत कौर की छोटी बहु है और राणा की पत्नी और मेहर की का छोटी भाभी का किरदार निभा रही है गिंनी रॉबिन की बहन और हरलीन की नन्द है
संध्या
कृतिका सेंगर इस कहानी में संध्या का किरदार निभा रही है जिनकी उम्र 35 साल है जो मेहर को हरियाणा और पंजाब हाइवे रोड पर मुलाकात होती है जो संध्या मेहर के दोस्त थी जो सीधी लड़की का का किरदार निभा रही है
राजन चौटाला
रामयश वर्धन की इस कहनी में एक हरियाणा पुलिस के किरदार निभा रहे है संध्या के होने वाले पति थे संध्या ने अपने माता पिता के विरुद्ध जाकर अपने से नीचे जाति के लड़के से शादी कर ली और वह उसकी बच्चे की माँ बन गई थी जब यह बात राजन चौटाला को पता चली तो वह उसे जान से मारने के लिए तलाश करने लगा
0 टिप्पणियाँ